Chhattisgarh Shree Medishine Hospital: विश्व फेफड़ा दिवस पर मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता वॉक का आयोजन...

Chhattisgarh Shree Medishine Hospital: विश्व फेफड़ा दिवस पर मेडिशाइन हॉस्पिटल द्वारा जागरूकता वॉक का आयोजन...

Update: 2025-09-26 13:38 GMT

Chhattisgarh Shree Medicine Hospital: रायपुर। विश्व फेफड़ा दिवस के अवसर पर श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर ने एक विशेष जागरूकता वॉक का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को धूम्रपान के खतरों से आगाह करना और स्वस्थ एवं धूम्रपान-मुक्त जीवन के लिए प्रेरित करना था। यह जागरूकता वॉक श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल से प्रारंभ होकर नगर निगम जोन क्रमांक 10 के तीन वार्ड से होकर वापिस श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल में समाप्त हुई।

कार्यक्रम की थीम रही

हर साँस अनमोल है, धुएँ में मत खोइए इसे। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों ने शहरवासियों को संदेश दिया.

  • धूम्रपान से दूर रहें
  • फेफड़ों को बचाएँ, जीवन बचाएँ

श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ सुशील शर्मा एवं कात्यायनी शर्मा ने बताये कि यह पहल लोगों में फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छ और स्वस्थ भविष्य देने की दिशा में एक छोटा प्रयास है। श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल के छांती एवं फेफड़ा रोग विषेशज्ञ डाॅ रंजन पटेल ने बताया कि इस थिम हर साँस अनमोल है, धुएँ में मत खोइए की विशय में जानकारी दी।

Tags:    

Similar News