सुबह 7 बजे से महापौर एजाज़ ढेबर के साथ सफ़ाई में जुटेंगे बंच ऑफ फूल्स और शहर के एन जी ओ,एन एस एस और एन सी सी केडेट
रायपुर। अभिनव प्रयासों से स्वच्छता का संदेश देने निरंतर प्रयासरत "बंच ऑफ फूल्स " की टीम अपना 350 वाँ कार्यक्रम गांधी जयंती पर पंडरी में बने ऑक्सीज़ोन में आयोजित कर रही है ॥ महापौर एजाज़ ढेबर सहित नगर निगम , रायपुर वन मंडल ,रायपुर स्मार्ट सिटी लि.,स्वच्छ भारत मिशन सहित शहर के एन जी ओ , एन सी सी , एन एस एस , नेहरू युवा केंद्र के सदस्य रविवार 2 अक्टूबर को सुबह 7 बजे से आक्सीज़ोन में "प्लॉगाथान"में शामिल होकर सामूहिक श्रमदान करेंगे ॥ इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बापू के भजन की प्रस्तुति भी होगी।