कोरोना वायरस का खौफ : स्वास्थ्य विभाग ने एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क बनाया…. वायरस प्रभावित देशों से यात्रा कर लौटने वालों की होगी जांच… आदेश हुआ जारी

Update: 2020-02-03 14:06 GMT

रायपुर 3 फरवरी 2020। कोरोना वायरस का खौफ पूरी दुनिया में है। भारत भी इससे अछूता नहीं है, अब तो इसका असर देश की राजधानी दिल्ली से दूर छत्तीसगढ़ तक भी पहुंच गया है। चीन पढ़ने गये युवकों में कोरेना वायरस के सिम्टम की अटकलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने इस वायरस से निपटने के लिए पूरी कमर कस रखी है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव खुद इस मामले को लेकर विभाग में दिशा निर्देश जारी कर चुके हैं। इधर स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से सतर्कता बरतने के दिये आदेश के बाद स्वास्थ्य संचालक ने एयरपोर्ट पर हेल्प सेंटर बनाने के निर्देश दिया है।

रायपुर एयरपोर्ट को भेजे पत्र में स्वास्थ्य संचालक ने कहा है कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों की यात्रा कर आने वाले व्यक्तियों को संक्रमण के आसार देखते हुए हेल्प डेस्क बनाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ डा डोगेंद्र परिहार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Tags:    

Similar News