झंडोत्तोलन के दौरान कांग्रेसी नेता की मौत : झंडा फहराने के बाद सलामी देते ही जमीन पर गिरे, हो गयी मौत…..प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सभी नेताओं ने जताया दुख
धनबाद 15 अगस्त 2021। झारखंड के धनबाद से एक खबर है, जहां तिरंगे को सलामी देते वक्त कांग्रेस नेता की मौत हो गई। अनवर हुसैन कांग्रेस पार्टी के चिरकुंडा नगर के मंडल अध्यक्ष थे. अनवर हुसैन धनबाद के चिरकुंडा शहीद चौक पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. झंडारोहण के बाद वे तिरंगे को सलामी दे रहे थे. तभी उन्हें हार्ट अटैक आया और वे जमीन पर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन तब तक उनकी मौत हो गई थी.
अनवर हुसैन पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता थे. वे हर साल चिरकुंडा शहीद चौक पर झंडा फहराते रहे हैं. लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह उनका आखिरी स्वतंत्रता दिवस होगा और इस तरह से उनकी मौत होगी. सलामी देते वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया और वह धड़ाम से जमीन पर गिर पड़े. उनके जमीन पर गिरते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी.
अनवर हुसैन की मौत कि खबर के बाद धनबाद जिला से लेकर प्रदेश स्तर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता चिरकुंडा पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिया. कांग्रेस के जिला संगठन सचिव बबलू दास ने बताया कि अनवर हुसैन कांग्रेस पार्टी के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता थे. आज ध्वजारोहण के दौरान हुई इनकी मौत नहीं बल्कि शहादत है.