ध्यानाकर्षण पर भिड़ंत,  मंत्री शिव डहरिया और अजय चंद्राकर भिड़े .. तीखे अंदाज पर पूरा सदन ठिठका.. मुस्कुराते हुए अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा – “चलिए शांत हो जाईए.. और सभी सदस्य कृपया मुझे देखकर संवाद करें”

Update: 2020-03-04 10:54 GMT

रायपुर,4 मार्च 2020। नगरीय निकाय और श्रम मंत्री शिव डहरिया और तेज तर्रार विधायक अजय चंद्राकर के बीच ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान भिड़ंत हो गई। दरअसल सौरभ सिंह सीमेंट प्लांटों में कारख़ाना अधिनियम में श्रमिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का मसला ध्यानाकर्षण में उठाया और कहा

“कारख़ाना अधिनियम के तहत हैल्थ सेंटर का संचालन करना है, सभी श्रमिकों का कारख़ानों में पूरा चेकअप रिपोर्ट को फ़ॉर्म 21 के साथ संलग्न करना जरुरी है, लेकिन सीमेंट संयंत्रों में ऐसे किसी नियम का पालन नहीं हो रहा है, खुद के अस्पताल खोल कर काग़ज़ों में रिकॉर्ड भरे जा रहे हैं”

इसके जवाब में मंत्री शिव डहरिया ने लिखित जवाब दिया, लेकिन सदस्य सौरभ सिंह संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने आपत्ति जताई। इस पर विधायक अजय चंद्राकर ने आसंदी से कहा

“प्रश्न का जवाब नहीं आ रहा है.. यह आपत्तिजनक है”

इसके जवाब में मंत्री शिव डहरिया ने आपत्ति करते हुए कहा –

“अरे मैं जवाब दे रहा हूँ..”

इसके जवाब में अजय चंद्राकर ने तीखे अंदाज में आपत्ति की और आसंदी से कहा –

“ यह मुझे सीधे संबोधन कैसे कर रहे हैं.. उन्हें आपसे संबोधन करना चाहिए”

जिस लहजे में यह संवाद हुए उसने क्षण भर के लिए सदन को ठिठका दिया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने तुरंत व्यवस्था दी –

“ चलिए शांत होईए.. और आप सभी सदस्यों से आग्रह है कृपया मुझे देखकर संवाद करिए”

Tags:    

Similar News