CM ममता जीतीं: नंदीग्राम का संग्राम ममता बनर्जी ने जीता… बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोट से हराया,

Update: 2021-05-02 05:43 GMT
CM ममता जीतीं: नंदीग्राम का संग्राम ममता बनर्जी ने जीता… बीजेपी के शुभेंदु अधिकारी को 1200 वोट से हराया,
  • whatsapp icon

नईदिल्ली 2 मई 2021. नंदीग्राम के महासंग्राम में ममता बनर्जी ने शुभेंदु अधिकारी को आखिरकार मात दे दी. आखिरी तीन राउंड में ममता बनर्जी ने बाजी पलट दी और मेदिनीपुर के भूमिपुत्र को उसी की धरती पर धूल चटा दी. इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने दो तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाने लायक सीटें भी जीत लीं.

शुरु के की कई राउंड में पिछड़ने के बाद ममता बनर्जी को अंतिम के कुछ चरणों में बढ़त बनाने में सफलता मिली। दोनों के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका था। कभी ममता आगे हो रही थीं तो कभी शुभेंदु अधिकारी बढ़त बना ले रहे थे। आखिर में जीत ममता बनर्जी की ही हुई। उन्होंने अंतिम राउंड की गिनती संपन्न होने के बाद करीब 1200 मतों से जीत दर्ज की।

292 सीटों के रुझान के मुतबिक, ममता बनर्जी की पार्टी 209 सीटों पर जीतती दिख रही है, तो भाजपा 81 सीट पर आगे है. संयुक्त मोर्चा 1 और 1 सीट पर निर्दलीय को बढ़त है. एक सीट पर झारखंड की आजसू पार्टी आगे है. नंदीग्राम में ममता बनर्जी अब भी भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से पीछे चल रहीं हैं. 24 जिलों की सभी 292 विधानसभा सीटों के चुनाव परिणाम जानने के लिए बने रहें हमारे साथ.

Tags:    

Similar News