Weather News: कड़कड़ाती ठंड के बीच बारिश का अलर्ट, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठंड...मौसम विभाग की चेतावनी...

Weather News: प्रदेश में इन दिनों मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड के बीच मौसम विभाग ने बारिश की चेतावनी जारी की है। कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है।

Update: 2024-11-29 08:46 GMT

Weather News: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में बदलाव साफ नजर आने लगा है। सुबह और रात के तापमान में गिरावट के बाद लोग कड़कड़ाती ठंड महसूस कर रहे हैं। शाम होते ही ठंडी हवाओं के चलते लोगों को घर से गर्म कपड़े पहनकर निकलना पड़ रहा है। ठण्ड से राहत के लिए लोग रात में अलाव का सहारा ले रहे है। सड़कों, मोहल्ले और गांवों में लोग सुबह की धूप सेकते दिख रहे है। इन सब के बीच रायपुर मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की माने तो बारिश होने के बाद और ठिठुरन बड़ेगी।

रायपुर मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के उपर बना गहरा अवदाब क्षेत्र अगले 6 घंटे के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़कर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। तथा यह पुडुचेरी के निकट कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार कर सकता है।

कल के लिए बारिश की चेतावनी 

मौसम के प्रभाव से 30 नवंबर से छत्तीसगढ़ में एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं, आज 29 नवंबर से आगामी 03 दिनों तक छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की सम्भावना है।

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में प्रात काल में कोहरा छाए रहने व आकाश में आंशिक मेघमय रहने की सम्भावना है। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान दंतेवाडा में 30.6 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम अंबिकापुर में 07.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

जानिए तापमान

ललपुर रायपुर में 28.6, माना एयरपोर्ट 27.2, बिलासपुर 27.2, पेंड्रारोड 25.4, अम्बिकापुर 25.6, जगदलपुर 28.1, दुर्ग 29.6, राजनांदगांव 27.0 रहा।

जानिए कौन कौन से राज्यों में हो सकती है बारिश

मौसम एजेंसी स्काई मेट वेदर के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।

इसके अलावा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंतरिक तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, और तटीय ओडिशा में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

लक्षद्वीप, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, गंगा के पश्चिम बंगाल क्षेत्र, मणिपुर, मिज़ोरम, और त्रिपुरा में हल्की बारिश हो सकती है।

वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के गिलगित-बाल्टिस्तान, मुज़फ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू और कश्मीर, और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और बर्फबारी की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News