Surguja News: दो समुदाय के बीच हुआ विवाद, FIR दर्ज नहीं होने पर किया चक्काजाम, गाड़ियों की लगी लंबी कतार
2 Samuday Ke Bich Vivad: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शादी समारोह के दौरान दो समुदाय के बीच हुए विवाद (2 Samuday Ke Bich Vivad) ने अब तूल पकड़ लिया है। दूसरे पक्ष ने पुलिस पर पहले पक्ष की सुनवाई और दूसरे पक्ष को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।
Surguja News
2 Samuday Ke Bich Vivad: सरगुजा: छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में शादी समारोह के दौरान दो समुदाय के बीच हुए विवाद (2 Samuday Ke Bich Vivad) ने अब तूल पकड़ लिया है। दूसरे पक्ष ने पुलिस पर पहले पक्ष की सुनवाई और दूसरे पक्ष को नजर अंदाज करने का आरोप लगाते हुए चक्का जाम कर दिया।
उरांव समाज ने थाने के सामने किया चक्का जाम
दरअसल, यह पूरा मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है। यहां शादी समारोह के दौरान दो समुदाय आपस में भीड़ गए। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई और महिलाओं के साथ भी बदसलूकी की गई। पूरे घटनाक्रम के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिस ने एक पक्ष की सुनी और दूसरे को नजर अंदाज कर दिया, जिसके बाद उरांव समाज ने थाने के सामने चक्का जाम कर दिया।
शादी समारोह में हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक, सीतापुर के उरांव पारा में रहने वाला अमन शेख 29 नवंबर को शादी समारोह में शामिल होने गया था। तभी उसका विवाद काराबेल के टोकोपारा में रहने वाले निक्कू खान और महेश दास के साथ हो गया। देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गई और फिर दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दिया आश्वासन
इस दौरान पुलिस ने निक्कू खान की शिकायत पर अमन शेख सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, लेकिन पुलिस ने अमन शेख की शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर उरांव समाज के लोग गुस्सा हो गए और सोमवार की रात थाने के सामने जमा होकर नेशनल हाईवे जाम कर दिया। रात 12 बजे के बाद SDOP और एडिशनल एसपी वहां पहुंचे, इसके बाद उन्होंने FIR दर्ज कर आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया।