Janjgir Champa News: एनएच में सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क किनारे खड़ी हाइवा से जा टकराई स्कूटी

Janjgir Champa News: नेशनल हाईवे 49 में सड़क किनारे खड़ी हाईवा के पीछे हिस्से में स्कूटी टकरा गई जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हुई है। यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर कोरबा जिले में इंटरशिप कर रहा था। घटना सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीफ और हाथनेवारा एन एच 49 की घटना है।

Update: 2024-07-09 12:21 GMT
Janjgir Champa News: एनएच में सड़क हादसे में युवक की मौत, सड़क किनारे खड़ी हाइवा से जा टकराई स्कूटी
  • whatsapp icon

Janjgir Champa News: नेशनल हाईवे 49 में सड़क किनारे खड़ी हाईवा के पीछे हिस्से में स्कूटी टकरा गई जिससे स्कूटी सवार युवक की मौत हुई है। यूक्रेन से एमबीबीएस की पढ़ाई कर कोरबा जिले में इंटरशिप कर रहा था। घटना सारागांव थाना क्षेत्र के अफरीफ और हाथनेवारा एन एच 49 की घटना है।

जानकारी के अनुसार युवक चनद्रभान लाठिया 33 वर्ष जो कि 6 जुलाई की रात्रि गांव अफरीद में अपने रिश्तेदार की यहां शादी में गया हुआ था।

जिसके बाद वह रात्रि में ही वापस जांजगीर आने को निकाला था। नेशनल हाईवे 49 में पहुंचा था की सड़क किनारे खड़ी हाईवा वाहन की पीछे जा टकराई, जिसमे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और युवक स्कूटी से 20 मीटर दूर सड़क के बीच जा सामने मुंह के बल जा गिरा, जिसे युवक के चेहरा,सिर, सिने और अन्य जगहों में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया।

सारागांव पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

Full View

Tags:    

Similar News