Korba News: SECLके अधिकारी-कर्मचारी सहित 5 गिरफ्तार, नकली पुलिस बनकर कर रहे थे लूटपाट...
Korba News
Korba News, कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा पुलिस ने नकली पुलिस बनकर बायपास मार्ग पर लूटपाट करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में एसईसीएल के अधिकारी और कर्मचारी शामिल है। पुलिस ने इन आरोपियों को ट्र्क ड्रायवर की शिकायत पर कार्रवाई करते हुये पकड़ा है।
जानिए क्या थी शिकायत
दरअसल, कटघोरा थाना में 14 सितम्बर शुक्रवार को 3 से 4 बजे के मध्य सूचना मिली कि कटघोरा थाना क्षेत्र के ढेलवाडीह बायपास मार्ग पर कुछ लोगों द्वारा खुद को टीआई व पुलिस बताकर भारी वाहनों को रोककर वसूली की जा रही है। कटघोरा पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को गिरफ्तार किया।
पीड़ित ट्रक मालिक अफसर अंसारी के ड्राइवर हार्दिक अंसारी पिता शेखवत अंसारी उम्र 44 वर्ष निवासी गढ़वा झारखंड ने कटघोरा थाना में लिखित शिकायत की है कि ट्रक क्रमांक CG12 BJ 6068 में रायपुर से चावल लोड कर फरबेसगंज बिहार जा रहा था। रात लगभग 3:15 ढेलवाडीह बायपास जब वो पहुंचे तो उसी वक्त एक बोलेरो वाहन क्रमांक CG12 BG 9852 जो सायरन बजाते हुए गाड़ी के पास आये और गाड़ी में 5 लोग उतरे और अपने आपको टीआई व पुलिस बताते हुए डराने धमकाने लगे। गाड़ी का पेपर व बिल्टी मांगने लगे।
गाड़ी के सभी पेपर दिखाने के बाद वो मुझे जबरदस्ती गाड़ी से खींचकर बाहर निकालने लगे। सभी 5 लोग गाड़ी के कागजात सही नही कहते हुए मुझसे पैसे की मांग करने लगे। अगर पैसा नही दोगे तो जेल भेजने की बात करने लगे। उनके द्वारा उसके पास रखे 2000 नगद और उसके मोबाइल को भी छीन कर अपने पास रख लिए। और वो सभी एक दूसरे को साहब कहकर बुला रहे थे। हार्दिक अंसारी ने बताया कि वे लोग सड़क पर जा रहे सभी भारी वाहनों से वसूली कर रहे थे।
कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा व एसडीओपी पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने पकड़े गए पांचों आरोपियों पर अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 126 (2), 119 (2), 310 (2) के तहत माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है। पकड़े गए चार आरोपी SECL के अधिकारी व कर्मचारी है वही अन्य 1 और आरोपी शामिल होना पाया गया।
आरोपियों के नाम
1. मुकेश केशरवानी पिता प्रदीप केशरवानी उम्र 36 वर्ष निवासी केरा रोड थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर चांपा
2. अभिषेक मीणा पिता रामप्रसाद मीणा उम्र 26 वर्ष निवासी आदर्श नगर जयपुर, थाना सांगानेर जिला जयपुर राजस्थान
3.विकास मीणा पिता स्वर्गीय सतीश मीणा उम्र 28 वर्ष, निवासी सनसिटी सीकर, जयपुर राजस्थान
4. दिलीप कुमार यादव पिता परदेशीराम यादव उम्र 25 वर्ष निवासी सिंघाली बस्ती, थाना बांकीमोंगरा कोरबा
5. हरप्रसाद पटेल पिता स्वर्गीय संतोष पटेल उम्र 27 वर्ष निवासी बलगी थाना बांकीमोंगरा कोरबा