CG School News: भीषण गर्मी का स्कूलों पर असर, शिक्षा विभाग ने समर क्लास लगाने के आदेश को किया रद्द...

CG School News: छत्तीसगढ़ के स्कूलों में समर क्लास लगाने के आदेश को शिक्षा विभाग ने रद्द कर दिया है। शिक्षा विभाग ने यह फैसला बढ़ती गर्मी को देखते हुये लिया है।

Update: 2025-04-21 13:43 GMT

CG School News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग ने समर क्लास लगाने के आदेश को वापस ले लिया है। समर कैंप को लेकर शिक्षक संगठनों ने विरोध किया था। विरोध को देखते हुये डीपीआई ने समर कैंप लगाने वाले आदेश को रद्द कर दिया है। नीचे देखें आदेश...

डीपीआई ने पत्र जारी कर लिखा...

विद्यार्थियों में कौशल विकास, आत्म विश्वास, नेतृत्व, टीम वर्क एवं रचनात्मक गुणों का विकास करने तथा अनौपचारिक रूप से पिछली कक्षाओं में अर्जित दक्षताओं की पुनरावृत्ति व आगानी सत्र हेतु तैयार का अवसर देने हेतु, जिले के समस्त संस्थाओं में ग्रीष्मकालीन शिविर-समर क्लास का आयोजन किये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया गया था।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला रायपुर एवं छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक / समग्र फेडरेशन रायपुर के पत्र इस कार्यालय को प्राप्ति दिनांक 21.04.2025 के द्वारा ग्रीष्मकाल में समर क्लास लगाने से शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। छात्र एवं शिक्षक हित में निरस्त करने हेतु अनुरोध किया गया है।

सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए, कार्यालयीन संदर्भित पत्र के द्वारा ग्रीष्माकालीन शिविर-समर क्लास आयोजन संबंधी जारी निर्देश स्थगित किया जाता है।


Tags:    

Similar News