Begin typing your search above and press return to search.

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल हमला, आईडी ब्लास्ट से फोर्स की गाड़ी उड़ाई, 8 जवान समेत 9 शहीद, डीजीपी रवाना हो रहे बस्तर...

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों के द्वारा जवानों के वाहन को उड़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने आईडी ब्लास्ट कर वाहन को उड़ाया है। हमले में 9 जवान शहीद हो गये है।

CG Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में बड़ा नक्सल हमला, आईडी ब्लास्ट से फोर्स की गाड़ी उड़ाई, 8 जवान समेत 9 शहीद, डीजीपी रवाना हो रहे बस्तर...
X
By Sandeep Kumar

CG Naxal Attack: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। माओवादियों ने जवानों से भरे वाहन को आईईडी ब्लास्ट में उड़ा दिया। हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद हो गये है। माओवादियों ने ये हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग के बेदरी-अंबेली नाला के पास किया।

इस घटना पर मुख्यमंत्री ने दुःख जताया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज बीजापुर जिले के कुटरू में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 8 जवानों सहित एक वाहन चालक के शहीद होने की दुःखद घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि मेरी संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है। ईश्वर से शहीद जवानों की आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी निंदनीय और कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी और नक्सलवाद के खात्मे के लिए हमारी यह लड़ाई मजबूती से जारी रहेगी।

जानिए कैसे हुआ हमला

दरअसल, नारायणपुर/ बीजापुर की संयुक्त ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन कर वापस लौट रही थी। आज 6 जनवरी को दोपहर 2:15 बजे जिला बीजापुर के थाना कुटरू क्षेत्रांतर्गत ग्राम अम्बेली के पास माओवादियों द्वारा आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के वाहन को उड़ा दिया। हमले में दंतेवाड़ा DRG के 8 जवान और एक ड्राइवर टोटल 9 शहीद हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि जिस जगह पर ये हमला हुआ वो नक्सलियों का क्षेत्र है। कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है। हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षा बल मौके पर पहुंची। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। बताया जा रहा है जवानों के काफिले में एक से ज्यादा वाहन चल रहे थे।

बताते हैं कि नक्सलियों को पता था कि कुटरू तरफ से जवानों की गाड़ी निकलने वाली है। इससे पहले ही नक्सलियों ने एंबुश लगा दिया था। विस्फोट इतना तगड़ा था कि पुलिस की गाड़ी 20 फुट उपर तक उछल गई। विस्फोट के बाद गाड़ी के टुकड़े पेड़ पर लटके हुए थे। पुलिस की गाड़ी को उड़ाने के बाद घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फोर्स पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इसमें आठ जवान शहीद हो गए। इसमें गाड़ी के ड्राईवर भी शहीद हो गया हैं। घटना स्थल से जवानों के शव लाने के लिए आसपास के जिलों से फोर्स की बैकअप पार्टी पहुंची है।

घटना की खबर मिलने के बाद जगदलपुर से आईजी बस्तर सुंदरराज बीजापुर के लिए रवाना हुए। रायपुर से डीजीपी अशोक जुनेजा एक अहम मीटिंग छोड़ हेलिकाप्टर से बस्तर के लिए रवना हुए हैं।

इधर, छत्तीसगढ़ के नक्सल चीफ विवेकानंद सिनहा ने एनपीजी न्यूज को बताया कि बीजापुर के पास कुटरु के पास डीआरजी दंतेवाड़ा के सभी जवान आपरेशन से लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बारुदी सुरंग विस्फोट कर दिया।

IED ब्लास्ट में शहीद जवानों के नाम

1. डीआरजी HC 957 बुधराम कोरसा पिता पाण्डू कोरसा

ग्राम बड़े तुंगाली, पोस्ट थाना जांगला, जिला बीजापुर

2 . बस्तर फाईटर्स C/1329 सोमड़ू वेट्टी पिता सन्नू वेट्टी ग्राम परचेली बंडीपारा थाना कटेकल्याण तह0 कटेकल्याण जिला दंतेवाड़ा

3 . बस्तर फाईटर्स C/1332 सुदर्शन वेट्टी पिता आषा राम व़्अम ग्राम$पो0 गुमलनार गिरसापारा थाना गीदम तह0 गीदम जिला दंतेवाडा

4 .बस्तर फाईटर्स C/1389 सुबरनाथ यादव पिता श्रीधर यादव ग्राम पो0 छोटे तुमनार थाना गीदम तह0 गीदम जिला दंतेवाड़ा

5 .बस्तर फाईटर्स C/1229 हरीश कोर्राम पिता गोन्डू

पता गढ़मिरी पोस्ट नकुलनार थाना कुआकोण्डा,तह0कुआकोण्ड़ा जिला दन्तेवाड़ा

6. डीआरजी C/263 डूम्मा मरकाम पिता आयतु मरकाम ग्राम पंचायत मड़कामीरास पोस्ट गुमियापाल थाना किरन्दुल तहसील बड़े बचेली जिला दन्तेवाड़ा

7 . डीआरजी C/1098 पण्डरू राम पोयाय पिता स्व0 जोगा पोयाम ग्राम कावड़गाॅंव रीमापारा पोस्ट कावड़गाॅव थाना कटेकल्याण तह0 दन्तेवाड़ा जिला दन्तेवाड़ा

8 .डीआरजी C/1453 बामन सोढ़ी पिता स्व0 हड़मा सोढ़ी ग्राम करकावाड़ा पोस्ट नेलसनार थाना बांगापाल तह0 भैरमगढ़ जिला बीजापुर

9. वाहन चालक (सिविल) तुलेश्वर राना ग्राम आरापुर जगदलपुर

नीचे देखें वीडियो...



Sandeep Kumar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story