CG Education News: आज आएगी फार्मेसी की फर्स्ट मेरिट सूची, चार नवंबर तक अभ्यर्थियों को लेना होगा प्रवेश, यहां पढ़ें सारी जानकारी

CG Education News: प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में,एम फार्मेसी,बी फार्मेसी और डी फार्मेसी में प्रवेश के लिए आज पहली मेरिट सूची जारी की जाएगी।

Update: 2025-10-24 09:15 GMT

CG Education News: रायपुर। प्रदेश के फार्मेसी कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया सोमवार 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित किए गए थे। काउंसिलिंग में बी-फार्मेसी, डी- फार्मेसी और एम-फार्मेसी के विद्यार्थी शामिल हुए। पहले चरण की काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अक्टूबर तक भरे गए। पहली मेरिट सूची का प्रकाशन आज 24 अक्टूबर को जारी किया गया। इसके बाद 25 अक्टूबर तक दावा-आपत्ति के लिए समय दिया गया। प्रथम चरण की सीटों का आवंटन 29 अक्टूबर को होगा। आवंटित सीटों में विद्यार्थियों को 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक एडमिशन लेना होगा।

दूसरे चरण की शुरुआत 7 नवंबर से होगी और 10 नवंबर तक आवेदन करने होंगे। दूसरी मेरिट सूची 12 नवंबर को आएगी। विद्यार्थी 13 नवंबर तक दावा-आपत्ति करेंगे। फिर 15 नवंबर को सीटों का आवंटन होगा। आवंटन सूची में शामिल विद्यार्थियों को 16 से 19 नवंबर तक तय कॉलेजों में जाकर प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।

शासकीय कन्या पॉलीटेक्निक महाविद्यालय रायपुर में इसी सत्र 2025-26 से बी-फॉर्मेसी (बैचलर ऑफ फार्मेसी) पाठ्यक्रम की शुरूआत की जा रही है। चार वर्ष के कोर्स में आठ सेमेस्टर होंगे। इसके लिए 60 सीटें निर्धारित की गई है। यहां केवल छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं विज्ञान/गणित विषयों के साथ 12वीं उत्तीर्ण छात्राओं को प्रवेश मिलेगा। इसमें प्रवेश परीक्षा पीपीएचटी एवं डीटीई सीजी काउंसलिंग/मेरिट के आधार पर सीट दी जाएगी।

Tags:    

Similar News