Balodabazar News: हंडा निकालने के नाम पर 13.74 लाख की ठगी, तीन आरोपी गिरफ्तार, आयुर्वेदिक दवाखाना का कैंप लगाकर करते थे धोखाधड़ी...

Balodabazar News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हंडा निकालने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने 13.74 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिये थे।

Update: 2026-01-23 13:30 GMT

Balodabazar News: बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में खेत से सोने चांदी का हंडा निकालने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 4.80 लाख के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया गया है। पकड़े गये आरोपी आयुर्वेदिक दवाखाना का कैंप लगाकर विभिन्न बीमारियों को ठीक करने का झांसा देकर लोगों से ठगी करते थे।

जानिए पूरा मामला

दरअसल, ग्राम खैरा पाटन निवासी कमल साहू की शिकायत के मुताबिक, लटुवा रोड पुलिया के पास पास विभिन्न शारीरिक परेशानियों का शर्तिया इलाज करने के नाम पर महालक्ष्मी दवाखाना आयुर्वेदिक कैंप लगा था। इस दौरान अक्टूबर 2025 माह में उसकी मुलाकात नानसिंग चितोड़िया, सूरज सिंह समेत तीन आरोपियों से हुई थी। आरोपियों द्वारा प्रार्थी के खेत में सोने चांदी के आभूषण का हंडा गड़ा होने व उसे निकालने के लिए पूजा पाठ करने का झांसा दिए। पीड़ित भी आरोपियों के झांसे में आ गया।

प्रार्थी से पूजा पाठ के नाम पर 13,74, 000 नगदी व लगभग एक तोला सोने का आभूषण लेकर धोखाधड़ी किये। पीड़ित की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्र. 51/2026 धारा 318(4),61(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर जाँच में लिया गया।

पुलिस द्वारा जाँच में ठगी करने वाले आरोपियों की तलाश शुरू की गई। इसी बीच कांकेर जिले के जामगांव थाना नरहरपुर जिला से प्रकरण में संलिप्त विधि से संघर्षरत बालक सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर सोने चांदी का हंडा गड़ा होने एवं उसे निकालने के लिए पूजा पाठ करने का झांसा देकर लाखों रुपए नगदी व सोने चांदी के आभूषण लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किये।

प्रकरण की विवेचना क्रम में आरोपियों से 4,80,000 नगदी रकम, सोने के आभूषण व घटना में प्रयुक्त कार CG11 E4500 जब्त किया गया। तीनों आरोपियों को आज 23 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। 

आरोपियों के नाम

1. नानसिंग चितोड़िया उम्र 52 वर्ष निवासी अरबी हरदोली रोड उत्तम नगर थाना अरवी जिला वर्धा महाराष्ट्र

2. सूरज सिंह चितोड़िया उम्र 18 वर्ष निवासी अरबी हरदोली रोड उत्तम नगर थाना अरवी जिला वर्धा महाराष्ट्र

3. विधि से संघर्षरत एक बालक

Tags:    

Similar News