बड़ी खबर: 30 सदस्यीय संसदीय कमेटी 15 जनवरी को रायपुर में, देखिए कौन कौन सांसद आ रहे छत्तीसगढ़

अनुसूचित जाति, जनजाति के कल्याण के लिए बनी 30 सदस्ययी पार्लियामेंट्री कमेटी तीन राज्यों के दौरे पर 15 जनवरी को रायपुर आ रही है। इसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। केन्द्रीय संसदीय समिति छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के सामाजिक और शैक्षणिक स्थिति का अध्ययन करने के लिए 16 जनवरी को एक दिन के दौरे पर रायपुर आ रही हैं। डॉ. (प्रो.) कीर्ति प्रेमजीभाई सोलंकी की अध्यक्षता में 31 सदस्यीय संसदीय दल की छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव एवं वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक होगी। इसके अलावा संसदीय दल विभिन्न संस्थानों के साथ बैठक कर अनुसूचित जाति और जनजाति के प्रतिनिधित्व और उनके लिए किए गए अन्य कल्याणकारी उपायों के संबंध में चर्चा करेगा।

Update: 2023-01-09 14:54 GMT

Linked news