प्रदेश के 10 नगर निगमों में खिला कमल
सभी 10 नगर निगम में बीजेपी की जीत, रायपुर में रिकार्ड 1 लाख 30 हजार वोट के अंतर से मिली जीत
राज्य के सभी 10 चुनावी नगर निगमों में बीजेपी ने जीत हासिल की है। रायपुर में मीनल चौबे से 1 लाख 30 हजार से ज्यादा वोट के अंतर से कांग्रेस की दिप्ती दुबे को मात दी है। बिलासपुर में बीजेपी की पूजा विधानी जीत गई हैं। राजनांदगांव में मधुसूदन यादव मेयर चुने गए हैं। रायगढ़ में जीवर्धन चौहान मेयर का चुनाव जीत गए हैं। धमतरी में रामू रोहरा ने जीत दर्ज की है।
Update: 2025-02-15 09:08 GMT