रायपुर में मीनल चौबे को 73 हजार वोट की लीड, प्रमोद दुबे ने मानी हार

रायपुर नगर निगम में कांग्रेस ने हार मान ली है। यहां कांग्रेस प्रत्‍याशी दिप्‍ती दुबे के पति और पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि मैं हार स्‍वीकार करता हूं।

रायपुर नगर निगम मतगणना की पंचम चरण के बाद अद्यतन स्थिति:

कुल मत: 246593

मीनल चौबे (भाजपा):153123

दीप्ति दुबे (कांग्रेस):79344

बढ़त: 73770(भाजपा)

Update: 2025-02-15 06:52 GMT

Linked news