10 नगर निगम और 33 नगर परिषद में बीजेपी आगे
प्रदेश के सभी 10 चुनावी नगर निगमों में बीजेपी के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। रायपुर में मीनल चौबे 42 हजार वोट से आगे हैं। बिलासपुर में पूजा विधानी 18 हजार, राजानांदगांव में मधुसूदन यादव 25 हजार, रायगढ़ जयर्वध चौहान 25 हजार वोट से आगे हैं। कोरबा में बीजेपी प्रत्याशी 22 हजार वोट से आगे हैं। चिरमिरी नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी 7 हजार वोट से आगे हैं। इस सीट से कांग्रेस ने पूर्व विधायक डॉ. विनय जायवाल को प्रत्याशी बनाया है।
वहीं, चुनावी 49 नगर पालिका परिषदों में से 33 में बीजेपी आगे चल रही है। 8 में कांग्रेस और 6 में निर्दलीय आगे हैं।
इसी तरह 114 नगर पंचायतों में से 60 के रुझान आ गए हैं। इनमें 50 में बीजेपी 15 में कांग्रेस और 5 में अन्य आगे चल रहे हैं।
Update: 2025-02-15 05:59 GMT