कोरबा संसदीय सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी

सांसद ज्योत्सना महंत का जीवन परिचय...

सांसद ज्योत्सना महंत 17वीं लोकसभा के लिए कोरबा लोकसभा से सांसद निर्वाचित हुईं हैं। वह पहली बार सांसद निर्वाचित हुई हैं। वे कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत की पत्नी है। ज्योत्सना का जन्म 18 नवंबर 1953 को हुआ था। उनके पीता का नाम रामरूप सिंह और माता का नाम लीलावती सिंह है। हुउन्होंने 1971 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एचएससी किया है। फिर 1974 में भोपाल विश्वविद्यालय से बीएससी किया है। 1976 में भोपाल विश्वविद्यालय से एमएससी प्राणी शास्त्र से स्नातकोत्तर किया । 23 नवंबर 1980 को ज्योत्सना महंत का विवाह चरणदास महंत के साथ हुआ। ज्योत्सना महंत की तीन पुत्रियां और एक पुत्र है। ज्योत्सना महंत के पति चरणदास महंत कद्दावर कांग्रेस के नेता हैं। वे अविभाजित मध्यप्रदेश के गृहमंत्री व जनसंपर्क मंत्री रहें हैं। लोकसभा सांसद रहने के अलावा यूपीए 2 में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रहे हैं। 2018 से 2023 में कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार रहने के दौरान चरण दास महंत विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं। वर्तमान में नेता प्रतिपक्ष हैं।

ज्योत्सना महंत की तीन बेटियां व एक बेटा है। 17वीं लोकसभा में कोरबा लोकसभा से 2019 में चुनाव लड़कर ज्योत्सना महंत ने प्रचंड मोदी लहर में भी जीत हासिल की थी। 2019 के लोकसभा चुनाव में छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में से कांग्रेस ने केवल दो जीती थी जिसमें से एक ज्योत्सना महंत थीं। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे को चुनाव हराया था। ज्योत्सना महंत को कुल 5,23, 410 (46%) वोट मिले। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी ज्योति नंद दुबे को 26,349 वोट से चुनाव हराया। ज्योति नंद दुबे को 4,97,061 (44%) वोट मिलें। वोट के प्रतिशत के हिसाब से देखा जाए तो ज्योति नंद दुबे केवल दो प्रतिशत वोटो से चुनाव हारे।

Update: 2024-04-08 13:19 GMT

Linked news