1. CG: कांग्रेस में खुली जंग: गुटीय लड़ाई अब चरम पर, विधायक को पार्टी से निकालने पीसीसी को चिट्ठी
नगरीय निकाय चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में गुटीय लड़ाई तेज हो गई है। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने अनुशासनहीनता और भितर व खुलाघात के आरोप में अब तक 62 कांग्रेसजनों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है। वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी ने कोटा के विधायक अटल श्रीवास्तव पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए निष्कासन की अनुशंसा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखा है।