2. CG में नए CS जल्द: ACS की अध्यक्षता में बनी मुख्य सूचना आयुक्त सर्च कमेटी, बजट सत्र में नए सीआईसी का चयन, इसके बाद फिर नया मुख्य सचिव
छत्तीसगढ़ सरकार ने मुख्य सूचना आयुक्त के चयन के लिए एसीएस मनोज पिंगुआ की अध्यक्षता में चार सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। उच्च पदस्था सूत्रों का कहना है आवेदनों की स्कू्रटनी के बाद बजट सत्र में नए सीआईसी का सलेक्शन हो जाएगा। खबर ऐसी भी है कि बजट सत्र के बाद सरकार नए मुख्य सचिव की पोस्टिंग कर सकती है।