5. CG: डिप्टी सीएम साब किधर हैं... गरीबों के 27 हजार मकानों पर डाका पड़ गया और एक साल से सिस्टम अनभिज्ञ बना रहा...
पिछले विधानसभा चुनाव के ऐन पहले गरीबों का हक मारने और कॉलोनाईजरों को मालामाल करने वाले नियम को लेकर एनपीजी न्यूज ने उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन विभाग के मंत्री अरुण साव से संपर्क करने का प्रयास किया। मगर इस मसले पर बातचीत करने वे उपलब्ध नहीं हो पाए। इस कालोनाईजर नियम बदलने से सिर्फ एक साल में 200 एकड़ जमीनों का नुकसान हुआ।