8. कांग्रेस में खुली जंग: पहले निष्कासन की राजनीति और अब गिरेबां में झांकने वाली बात आने लगी सामने
नगरीय निकाय चुनाव के बाद से छत्तीसगढ़ के न्यायधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में कांग्रेस की गुटीय राजनीति अब सतह पर आ गई है। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने जिस अंदाज में ताबड़तोड़ बेलगाम कांग्रेसजनों पर कार्रवाई की है,इससे प्रदेश की कांग्रेसी राजनीति में गर्माहट की आंच आने लगी है। अटकलबाजी और चर्चा के बीच यह बात भी कही जा रही है कि आखिर ऐसी क्या बात हो गई कि संगठन सीधे आक्रमक भूमिका में नजर आने लगा है।