12. CG: छात्राओं क़े हाथ में शराब की बोतलें और कार में स्टंट: फेयरवेल के बाद सड़क पर मचाया धमाल, हाथो में छात्र-छात्राओं ने लहराई शराब की बोतले, देखें Video
आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों ने फेयरवेल पार्टी के बाद होटल से निकल कर शहर की सड़कों में गाड़ियों की खिड़कियों से लटककर खतरनाक तरीके से स्टंट किया और शराब की बोतले लहराई। छात्रों के साथ छात्राएं भी स्टंट करने में पीछे नहीं रहीं। स्टंट का रील बना कर सोशल मीडिया में विद्यार्थियों ने वायरल किया है।