2. बैज के गांव में भी हार गई कांग्रेस: गढ़िया में बीजेपी समर्थित प्रत्याशी ने जीता सरपंच का चुनाव
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी एक के बाद एक कांग्रेस के गढ़ ध्वस्त हो रहे हैं। प्रदेश में भगवा की लहर ऐसी चल रही है कि कांग्रेस के दिग्गज अपने गृह क्षेत्र की सीट भी नहीं बचा पा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र पाटन के बाद अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के क्षेत्र में भी कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।