7. सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में धमाका: ब्लास्ट के लिए पटना से आन लाइन मंगाया था सोडियम
सेंट विंसेंट पलोटी स्कूल में हुए धमाके में छात्रा के झुलसने के बाद आज अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया। कलेक्टर अवनीश शरण के निर्देश पर शिक्षा विभाग की टीम स्कूल में जांच के लिए पहुंची है। प्रारंभिक जांच पड़ताल में यह खुलासा हो रहा है कि धमाके के लिए पटना से सोडियम को आनलाइन मंगाया गया था।