9. सेना की जमीन पर हो गया करोड़ों का खेला: सेना के अफसर ने हाई कोर्ट के सामने खोली जिम्मेदारों की पोल
खनन माफिया की दबंगई देखिए। सेना के कब्जे वाली जमीन पर भी बेखौफ और बेधड़क करोड़ों रुपये के मुरुम की खोदाई कर दी और बेच भी दिया। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा व जस्टिस रविंद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच के सामने सेना के एक अफसर ने जिला व पुलिस प्रशासन के जिम्मेदार अफसरों की पोल खोलकर रख दिया। कर्नल अनुपम श्रीमाली ने बताया कि जब जिला प्रशासन को हम अपनी जमीन सौंप रहे थे उस दौरान पता चला कि समतल जमीन को गहरे गड्ढे में तब्दील कर दिया गया है।