10. 15 साल पहले बालको में हुआ था हादसा: बालको व पांच कंपनियों को कोर्ट ने बनाया आरोपी
15 साल पहले बालको चिमनी हादसे में 40 मजदूरों की मौत हो गई थी। तब इस घटना को लेकर भारी हाहाकार मचा था। डेढ़ दशक बाद ही सही अब जाकर कोर्ट ने बालको, सेपको, जीडीसीएल, बीवीआईएल एवं डीसीपीएल जैसी कंपनियों को आरोपी बनाया है। अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने 13 मार्च की तिथि तय कर दी है। 23 सितंबर 2009 को बालको के पावर प्लांट की 240 मीटर ऊंची चिमनी भरभराकर गिर गई थी। इस हादसे में 40 मजदूरों की मौत हो गई थी।