CG News: सरकारी शराब दुकान से निकली ‘जहर’ की... ... CG Top News 02 September: छत्तीसगढ़ की टॉप न्यूज़, शिक्षा, नौकरशाही से राजनीति तक, पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर CG No. 1 न्यूज़ पोर्टल NPG न्यूज़ पर
CG News: छत्तीसगढ़ के सरकारी शराब दुकान में नकली शराब की बोतल मिली है। सीलबंद बोतल के भीतर शराब में मकड़ी मिली है। जिन दो युवकों ने शराब दुकान से शराब खरीदी और पीया,दोनों की तबियत बिगड़ गई है। फिलहाल दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शराब दुकान में नकली शराब मिलने से हड़कंप मच गया है। इस पूरे मामले में आबकारी विभाग के कामकाज को लेकर सवाल उठने लगा है। गांव-गांव में अवैध शराब की भट्ठी और सरकारी दुकान में नकली शराब दुकान। विभाग का अमला आखिर कर क्या कर रहा है।
Update: 2025-09-02 13:20 GMT