CG News: ड्रग्स तस्कर और पैडलर के खिलाफ छत्तीसगढ़... ... CG Top News Live: विकासशील बने 13वें मुख्य सचिव, कांग्रेस नेत्री के घर चोरी, पढ़ें छत्तीसगढ़ की Top News Live सबसे तेज़
CG News:– ड्रग्स तस्कर और पैडलर के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस की प्रभावी कार्रवाई चल रही है। नशे के धंधे में युवा पीढ़ी को झोंकने वाले और इसकी आड़ में संपत्ति बनाने और एश्याशी करने वाले ड्रग्स तस्कर और पैडलर की संपत्ति सीज करने का काम छत्तीसगढ़ की पुलिस लगातार कर रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के अलावा जशपुर और रायगढ़ में भी इस तरह के कारोबार से अर्जित संपत्ति को फ्रीज करने की मुहिम पुलिस ने चला रखी है।
Update: 2025-09-25 14:21 GMT