छत्तीसगढ़ में शहरी वोटर सुस्त, पहले 2 घंटे में... ... Third phase of voting in Chhattisgarh: तीसरे चरण के लिए मतदान शुरू: CG की 7 सहित देश की 93 सीटों के लिए वोटिंग, राज्य में 1 करोड़ 39 लाख वोटर करेंगे 168 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
छत्तीसगढ़ में शहरी वोटर सुस्त, पहले 2 घंटे में 13 प्रतिशत वोटिंग
शुरुआत 2 घंटो में छत्तीसगढ़ में 13 प्रतिशत मदतदान हुआ है। सबसे ज्यादा रायगढ़ में करीब 18 प्रतिशत लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं, जबकि रायपुर में मतदान का आंकड़ा केवल 9.78 प्रतिशत तक ही पहुंच पाया है। बिलासपुर में 10.38, दुर्ग में 13.96, जांजगीर-चांपा में 12.85, कोरबा में 15.54 और सरगुजा में 13.8 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
Update: 2024-05-07 04:19 GMT