कोरबा संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी

कोरबा सीट से बीजेपी प्रत्‍याशी सरोज पांडेय का जीवन परिचय 

सरोज पांडेय को बीजेपी ने कोरबा सीट से लोकसभा चुनाव 2024 के रण में उतारा है। सरोज पांडेय की पहचान तेजर्रार नेत्री की है। एक साधारण परिवार से निकली सरोज पांडेय ने न केवल प्रदेश बल्कि देश की राजनीति में अपनी पहचान बनाई है। वे बीजेपी महिला मोर्चा की राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष रह चुकी हैं। बीजेपी की राष्‍ट्रीय महासचिव के पद पर भी काम कर चुकी हैं। वर्तमान वे पार्टी की राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष हैं। सरोज पांडेय ने दुर्ग मेयर रहते हुए सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने का रिकार्ड बनाया है। विधानसभा और लोकसभा का चुनाव जीता तो फिर एक रिकार्ड बनाया। सरोज पांडेय ने राज्‍यसभा चुनाव लड़ा तो वहां भी एक नया इतिहास लिखा गया। सरोज पांडेय को पार्टी ने तीसरी बार लोकसभा चुनाव के रण में उतरी हैं। सबसे पहले उन्‍होंने 2009 में दुर्ग सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था।2009 में वे कांग्रेस के प्रदीप चौबे को हराकर पहली बार सांसद चुनी गईं। 2014 में भी पार्टी ने उन्‍हें दुर्ग से टिकट दिया, लेकिन वे कांग्रेस के ताम्रध्‍वज साहू से हार गईं।

सरोज पांडेय के माता पिता उत्‍तर प्रदेश से आए थे। उनके पिता का नाम श्‍यामजी पांडेय और माता का नाम गुलाव देवी पांडेय हैं। मूलत: उत्‍तर प्रदेश के रहने वाले श्‍यामजी पांडेय शिक्षक थे। वे यहां भिलाई स्‍टील प्‍लांट (बीएसपी) के स्‍कूल में प्रिंसिपल थे। सरोज पांडेय का पूरा परिवार पहले बीएसपी के ही क्‍वाटर में रहता था। सरोज पांडेय का जन्‍म भिलाई में ही 22 जून 1968 को हुआ था। सरोज पांडेय से भिलाई स्थित महिला कॉलेज से एमएसी (बाल विकास) की डिग्री हासिल करने के बाद रायपुर के पंडित रविशंकर विश्‍वविद्यालय से पीएचडी की है।

Update: 2024-04-08 13:21 GMT

Linked news