CG News: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में मरीजों के लिए... ... CG Top News 23 August: छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, टॉप CG News, राजनीति से अपराध तक, पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर
Shri Medishine Hospital: रायपुर: श्री मेडिशाईन हॉस्पिटल में उपलब्ध हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) से हाल ही में कई गंभीर मरीजों को नया जीवन मिला है। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. सुशील शर्मा के अनुसार, मरीज संजय बघेल निवासी जिला कोरिया एक डायबेटिक फुट के मरीज थे, जिनको विभिन्न अस्पतालों से उनके पैर काटने की सलाह दी गई थी, मरीज संजय बघेल निवासी कोरिया अपने पैर के स्वस्थ्य होने की आषा के साथ श्री मेडिशाइन हाॅस्पिटल आये जहां पर उनके डायबेटिज के कारण खराब हुए पैर की सम्पूर्ण जांच के बाद संजय को हाइपरबेरिक ऑक्सीजन थेरेपी (HBOT) की सलाह दी गई।
Update: 2025-08-23 13:55 GMT