CG News: 3623 भवन मालिकों को निगम ने थमाया नोटिस:... ... CG Top News 29 August: छत्तीसगढ़ की ताज़ा खबरें, टॉप CG News, राजनीति से अपराध तक, पढ़ें छत्तीसगढ़ की हर बड़ी खबर
CG News: गिरते भू– जल स्तर को रोकने के लिए पिछले पांच सालों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग नहीं बनाने वाले 3623 भवन मालिकों को निगम ने नोटिस जारी कर तीन दिनों में जवाब मांगा है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर भवन बनवाने के दौरान जमा की गई सुरक्षा निधि की राशि को राजसात की जाएगी। इसके अतिरिक्त, प्रति 100 वर्गमीटर पर 1000 की वार्षिक शास्ति भी लगाई जाएगी और यह जुर्माना तब तक जारी रहेगा जब तक संबंधित भवन मालिक रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण कर उसकी प्रमाणित जानकारी निगम को नहीं देंगे।
Update: 2025-08-29 15:13 GMT