मरवाही वन मंडल
वन मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि मरवाही वनमण्डल अंतर्गत विगत चार वर्षों में कराई गई जांच में पाई गई अनियमितताओं की जांच के निष्कर्षो के आधार पर 07 प्रकरण में दोषी अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। संस्थित कार्यवाहियों की वर्तमान स्थिति पुस्तकालय में रखे प्रपत्र 'अ' अनुसार है । (ख) अनियमितताओं के कुल 72 प्रकरण जांच हेतु जांच अधिकारी के पास लंबित है। जांच की कार्यवाही शीघ्र ही पूर्ण की जावेगा। निष्फल व्ययों के कारण शासन को हुई आर्थिक क्षति की पूर्ति के लिए दोषी पाये गये अधिकारियों/कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार वसूली की कार्यवाही की जावेगी।
Update: 2024-02-07 05:57 GMT