IPS Indra Kalyan Elesela Biography in Hindi: आईपीएस इंदिरा कल्याण इलेसेला का जीवन परिचय (जीवनी), जाने कौन है छत्तीसगढ़ कैडर के आईपीएस इंदिरा कल्याण इलेसेला?

IPS Indra Kalyan Elesela Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth: आईपीएस इंदिरा कल्याण इलेसेला छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईएएस हैं। वे मूलतः आंध्रप्रदेश के रहने वाले है। कंपनी सेक्रेटरी की पढ़ाई इंदिरा कल्याण इलेसेला ने की है। राष्ट्रपति वीरता पदक से भी इंदिरा कल्याण इलेसेला को सम्मानित किया जा चुका है।

Update: 2024-06-25 07:06 GMT

IPS Indra Kalyan Elesela

( IPS Indra Kalyan Elesela Biography, Hindi, Age,wiki, wife,Family, Children, Name, Date of Birth, wife, Family, Height, Career, Nick Name, Net Worth )

एनपीजी। इंदिरा कल्याण इलेसेला छत्तीसगढ़ कैडर के 2011 बैच के आईपीएस है। वे मूलतः आंध्रप्रदेश के रहने वाले है। सीएस के अलावा एमए और एम फिल की पढ़ाई उन्होंने की है। आईपीएस बनने के बाद 9 वें जिले की कप्तानी कर रहें है। इंदिरा कल्याण इलेसेला एसएसपी रैंक के अफसर हैं। वर्तमान में उनकी पदस्थापना कांकेर एसपी के पद पर हैं। आइए जानते हैं उनके बारे में...

जन्म और शिक्षा:–

इंदिरा कल्याण इलेसेला आंध्रप्रदेश के रहने वाले है। उनका जन्म 15 जून 1982 को हुआ हैं। इंदिरा कल्याण इलेसेला के पिता रेलवे में क्लर्क थें। इंदिरा के माता पिता के चार पुत्र हैं। जिनमें से इंदिरा एक हैं। उनकी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा विजयवाड़ा से हुईं। फिर उनकी उच्च शिक्षा नागार्जुन यूनिवर्सिटी से हुईं। इलेसेला ने कंपनी सचिव की पढ़ाई की। जिसके बाद एंथ्रोपोलोजी में एमए किया। हैदराबाद यूनिवर्सिटी एंथ्रोपॉलजी में पोस्ट ग्रेजुएशन भी किया। उन्होंने राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय हैदराबाद से साइबर ला और साइबर फोरेंसिक लॉ की भी पढ़ाई की है।

प्रोफेशनल कैरियर:–

इंदिरा कल्याण इलेसेला ने 29 अगस्त 2011 को आईपीएस की सर्विस ज्वाइन की। रायपुर जिले में वे प्रशिक्षु आईपीएस रहे हैं। बीजापुर जिले में पोस्टिंग के दौरान चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में अदम्य साहस का परिचय देने पर उन्हें गैलंट्री अवॉर्ड भी मिल चुका है।

इंदिरा कल्याण इलेसेला बालोद, बेमेतरा, बलौदाबाजार– भाटापारा, नारायणपुर, बीजापुर, सूरजपुर, सुकमा, गौरेला– पेंड्रा– मरवाही जिले के एसपी रहें है। इसके अलावा वें आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो के एसपी, 11 वीं वाहनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल जांजगीर– चांपा के कमांडेंट भी रह चुके हैं। वर्तमान में इंदिरा कल्याण इलेसेला 9 वें जिले की कप्तानी कर रहें हैं। वे कांकेर जिले के एसएसपी हैं। वर्तमान में वे एसएसपी रैंक के आईपीएस हैं।

Full View

Tags:    

Similar News