देखें VIDEO: ब्लैक ड्रेस कोड में विपक्ष का धान पर स्थगन लाया तो सत्ता पक्ष ने खड़े होकर नारे लगाने शुरु किए.. हंगामा..सदन की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित

Update: 2020-02-25 07:18 GMT

रायपुर,25 फ़रवरी 2020। धान ख़रीदी मसले पर आक्रामक विपक्ष ब्लैक ड्रेस कोड में सदन में मौजूद है, विपक्ष ने धान मसले पर स्थगन प्रस्ताव दिया,जबकि अध्यक्ष चरणदास महंत इसे पढ़ रहे थे, तब ही मंत्री शिव डहरिया ने टिप्पणी कर दी, जिसके बाद विपक्ष खड़े होकर नारेबाज़ी करने लगा और मंत्री की टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया दी।
विपक्ष के नारेबाज़ी के जवाब में सत्ता पक्ष के विधायक भी खड़े हो गए और नारेबाज़ी करने लगे। सदन में देर तक शोरगुल होता रहा।

Full View

इस बीच सदन के नेता CM भूपेश बघेल ने कहा

“ हम चर्चा को तैयार है, किसान का मुद्दा गरीब का मुद्दा आदिवासी का मुद्दा सरकार हमेशा चर्चा को तैयार है.. मैं आग्रह करता हूँ इस स्थगन को स्वीकार किया जाए और इस पर चर्चा की जाए”

इस बीच हंगामा लगातार चलता रहा। विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने मंत्री की टिप्पणी को विलोपित करने के निर्देश दिए, लेकिन नारेबाज़ी और हंगामा थमा नही। जिसके बाद आसंदी ने कार्यवाही दस मिनट के लिए स्थगित कर दिया।

Tags:    

Similar News