ब्रेकिंग : उपराष्ट्रपति को कोरोना : …अब वेकैंया नायडू की कोरोना रिपोर्ट आयी पॉजेटिव… होम आइसोलेशन में करायेंगे अपना इलाज

Update: 2020-09-29 11:03 GMT

नयी दिल्ली 29 सितंबर 2020। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. वे एसिंप्टोमेटिक हैं और उनका स्वास्थ्य बेहतर बताया जा रहा है. उपराष्ट्रपति होम क्वारनटीन में हैं. उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की पत्नी ऊषा नायडू की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

उन्होंने आज सुबह टेस्ट करवाया था. उन्हें कोई लक्षण नहीं है और बिल्कुल ठीक हैं. होम क्वॉरंटीन में हैं. वेंकैया नायडू की पत्नी उषा नायडू की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है.”

बताते चले कि कोरोना वायरस और डेंगू से पीड़ित दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की हालत में सुधार हो रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा है कि अब काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. बता दें कि डिप्टी सीएम सिसोदिया कोरोना और डेंगू के चलते दिल्ली के मैक्स साकेत अस्पताल में बीते हफ्ते भर्ती हुए थे. सिसोदिया को मैक्स साकेत अस्पताल में प्लाज्मा थेरेपी भी दी गई.डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा ‘अब मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले 1 से 2 दिन में अस्पताल से डिस्चार्ज हो जाऊंगा.’

Tags:    

Similar News