ब्रेकिंग : ACB की छापेमारी में करोड़ों की संपत्ति का खुलासा….CEO के पास मिला सोने-चांदी का जखीरा….ढ़ाई करोड़ की हवेली और लाखों कैश के साथ कई गाड़ियां भी मिली
रायपुर 7 जनवरी 2020। दुर्ग सहकारी बैंक के CEO की करोड़ों की बेनामी संपत्ति का खुलासा हुआ है। ACB की छापेमारी में अब तक करोड़ों की संपत्ति का खुलासा हो चुका है, जबकि जांच में और भी कई चौकाने वाले खुलासे का अनुमान है। इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। मिली शिकायत की तफ्तीश के बाद ACB ने दुर्ग के जिला सहकारी केंद्रीय बैक के सीईओ एचसी निवसरकर के ठिकानों पर एसीबी की टीम ने छापेमारी की थी। ACB के एएसपी महेश्वर नाग, डीएसपी आरके दुबे के नेतृत्व में 20 से अधिक कर्मचारी व अधिकारी की टीम ने संतोष कुमार निवसरकर के ठिकानों पर छापेमारी की थी।
निवरसरकर का दुर्ग के सिंधिया नगर में एक करोड़ की लागत की हवेली का भी पता चला है। वहीं साकेत नगर दुर्ग करीब सवा करोड़ रुपये के बंगले का भी पता चला है। वहीं 20 लाख की गाड़ियां भी इनके पास मौजूद हैं वहीं रोनाल्ड डस्टर, मारूति स्वीफ्ट कार के साथ-साथ हीरो प्लेजर जिसकी कीमत 80 हजार रुपये है, वो भी मिला है।
अभी छापेमारी जारी है और माना जा रहा है कि इतनी ही रकम का अभी और खुलासा होगा। इनके परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर भी बैंक में राशि जमा है, जिसकी जानकारी जुटायी जा रही है।