BJP विधायक की कोरोना से मौत: 24 घंटे में मिला था आईसीयू बेड… इलाज के दौरान तोड़ा दम

Update: 2021-04-28 07:47 GMT
BJP विधायक की कोरोना से मौत: 24 घंटे में मिला था आईसीयू बेड… इलाज के दौरान तोड़ा दम
  • whatsapp icon

लखनऊ 28 अप्रैल 2021. बरेली की नवाबगंज सीट से बीजेपी विधायक केसर सिंह गंगवार का आज कोरोना से निधन हो गया. वह यूपी और भाजपा के तीसरे विधायक हैं, जिनकी कोरोना की दूसरी लहर में जान गई है. 18 अप्रैल को केसर सिंह गंगवार कोरोना पॉजिटिव हुए थे. शुरुआती इलाज बरेली के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज हुआ. इससे पहले औरैया से भाजपा विधायक रमेश दिवाकर और लखनऊ पश्चिम से विधायक सुरेश श्रीवास्तव का कोरोना से निधन हो चुका है. भाजपा विधायक की पिछले एक माह से तबीयत खराब चल रही थी. उन्हें एक मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी तबीयत ठीक हो गई. वह घर चले गये. लेकिन दोबारा से उनकी तबीयत खराब हो गई. जिस पर उन्हें फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. भाजपा के विधायक केसर सिंह को 24 घंटे तक एक ICU बेड नहीं मिल सका. इसके बाद परिवार के लोग बरेली से नोएडा ले गए और एमरजेंसी में भर्ती कराया था. स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर केसर सिंह के बेटे ने अपनी सरकार पर खड़े किए थे कई सवाल.

BJP विधायक केसर सिंह गंगवार कोरोना संक्रमित, नोएडा के यथार्थ अस्पताल में भर्ती - bjp mla kesar singh gangwar corona infected admitted to noida real hospital - UP Punjab Kesari
कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें प्लाज्मा की जरूरत थी जिस पर उन्होंने प्लाज्मा के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर डोनेट करने की मांग की थी। 18 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर उनके बेटे विशाल गंगवार ने सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी। कि उनके पापा को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े किए थे। इसके बाद स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन्हें बरेली से 19 अप्रैल को नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार दोपहर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। विधायक के बड़े बेटे मुनेंद्र कि 2 साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। उनका छोटा बेटा विशाल गंगवार साथ में था। उनके परिवार में पत्नी दो बेटियां और एक बेटा है।

Tags:    

Similar News