Bihar News: एक साथ उठी मां-बेटे और भतीजे की अर्थी: तीनों की करंट लगने से हुई मौत, प्रशासन और बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप

Ek Sath Uthi Tin Logo Ki Arthi: समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की अर्थी एक साथ ही उठी। दरअसल, मां-बेटे और भतीजे की करंट लगने से मौत हो गई। सभी का अंतिम संस्कार एक ही साथ किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग पर नाराजगी जाहिर की है।

Update: 2025-08-19 05:05 GMT

Ek Sath Uthi Tin Logo Ki Arthi:  समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब एक ही परिवार के तीन लोगों की अर्थी एक साथ ही उठी। दरअसल, मां-बेटे और भतीजे की करंट लगने से मौत हो गई। सभी का अंतिम संस्कार एक ही साथ किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली विभाग पर नाराजगी जाहिर की है। 

इस तरह से हुआ हादसा 

यह घटना विभूतीपुर थाना क्षेत्र के नरहन गांव की है। बताया जा रहा है कि मृतक अरुण के घर के पास बिजली का कोई भी पोल नहीं है। जिसके कारण उसने मेन रोड के बिजली पोल से सर्विस वायर के माध्यम से अपने घर तक लाया था। रविवार को आंधी तूफान के कारण बांस के सहारे घर तक पहुंचा वायर गिर गया था, जिसे वह उठाने गया था। तभी वह करंट में झुलस गया, जिसे देख उसकी मां और भतीजा उसे बचाने आए लेकिन वह दोनों भी करंट में झुलस गए। 

 बिजली विभाग और प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप 

यह सब देखकर ग्रामिण मौके पर पहुंचे और लाइन काटने के लिए उन्होंने 20 से ज्यादा बार बिजली विभाग को फोन लगाया गया, लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया आखिर में तीनों की तड़पतड़प कर मौत हो गई। ग्रामिणों ने बिजली विभाग और प्रशासन के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई है। साथ ही उनपर लापरवाही का भी आरोप लगाया है। 

 सरकार से मुआवजा राशि देने की मांग 

सोमवार को मां-बेटे और भतीजे का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान परिजनों के साथ ही ग्रामिण की भी आंखे नम हो गई। हर किसी ने नम आंखों से तीनों को अंतिम विदाई दी। ग्रामिणों का कहना है कि मृतक अरुण के पांच बच्चे हैं। ऐसे में उनका पालल पोषण कौन करेगा। इसके साथ ही सरकार से 4-4 लाख रुपए की मुआवजा राशि भी देने की मांग की गई है।  

Tags:    

Similar News