Bihar News: नालंदा में पुलिस वाहन ने बाइक सवार 3 युवकों को रौंदा, तीनों की मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने थाने को घेरा

Bihar News: बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पुलिस वैन और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।

Update: 2023-11-28 17:46 GMT

Nalanda Police Vehicle Accident: बिहार के नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक पुलिस वैन और बाइक की टक्कर में बाइक पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा किया।

पुलिस के मुताबिक, एक वाहन से कुछ कैदियों को लेकर एकंगरसराय थाना की पुलिस हिलसा कोर्ट जा रही थी, तभी रुचुनपुरा गांव के पास सामने से आ रही ट्रिपल लोड बाइक से टक्कर हो गई।

इस घटना में बाइक पर सवार तीनों लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान कोशियावा गांव निवासी नीतू चौधरी, आकाश कुमार और राहुल कुमार के रूप में हुई है।

इधर, घटना से आक्रोशित लोगों के हंगामा करने की सूचना है। हिलसा डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि एकंगरसराय थाना की पुलिस कैदी को लेकर हिलसा कोर्ट जा रही थी। एकंगरसराय हिलसा मुख्य मार्ग के रुचनपुरा गांव के पास एक दुर्घटना हुई, जिसमें एकंगरसराय थाना की गाड़ी को सामने से बाइक ने टक्कर मार दी।

उन्होंने बताया कि तीनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के कुछ जवान भी जख्मी हुए हैं। इस मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

Tags:    

Similar News