Bihar Crime News: पटना के दानापुर कोर्ट में विचाराधीन कैदी की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में दानापुर कोर्ट परिसर के अंदर एक विचाराधीन कैदी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दैनिक भास्कर के मुताबिक, कैदी को बेऊर जेल से पेशी के लिए लाया गया था।

Update: 2023-12-15 12:20 GMT

Bihar Crime News: बिहार की राजधानी पटना में दानापुर कोर्ट परिसर के अंदर एक विचाराधीन कैदी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। दैनिक भास्कर के मुताबिक, कैदी को बेऊर जेल से पेशी के लिए लाया गया था। तभी 2 बदमाशों ने 6 राउंड गोली चलाकर कैदी को मौत के घाट उतार दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के समय कैदी के साथ पुलिस के 5 सिपाही भी मौजूद थे। मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

मृतक कैदी सिकंदरपुर बिहटा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार बताया जा रहा है। उसको गोली मारने के बाद दोनों बदमाश भागने लगे, जिनको वकीलों ने पकड़ लिया और धुनाई कर दी। गोली की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। आरोपी भाजपा के पूर्व विधायक चितरंजन शर्मा के भाई की हत्या का आरोपी था और जेल में बंद था। उसे कड़ी सुरक्षा में जेल लाया जा रहा था। पुलिस जांच कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, गोली लगने के बाद आनन-फानन में अभिषेक कुमार उर्फ छोटे सरकार को निकट के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को घटना स्थल से कारतूस के 4 खोखा मिले हैं। घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधियों को पुलिस ने पकड़ लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला युवक मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।

Similar News