Bihar Cabinet Meeting: CM नीतीश की कैबिनेट बैठक खत्म, नौकरी और रोजगार समेत 16 एजेंडों पर लगी मुहर

Bihar Cabinet Meeting: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. कुल 16 एजेंडों को मंजूरी दी गई है. जिसमे शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं.

Update: 2025-08-19 07:53 GMT

Bihar Cabinet Meeting

Bihar Cabinet Meeting: पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज मंगलवार को कैबिनेट बैठक हुई. नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिली है. कुल 16 एजेंडों को मंजूरी दी गई है. जिसमे शिक्षा, सड़क निर्माण और स्वास्थ्य से जुड़े कई बड़े फैसले लिए गए हैं. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी के लिए ली जाने वाली सभी परीक्षाओं को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है. सरकारी नौकरी के लिए सभी परीक्षाओं के शुल्क में कमी की गयी है. अब बिहार लोक सेवा आयोग, बिहार कर्मचारी चयन आयोग, बिहार तकनीकी सेवा आयोग , बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग, केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद, बिहार आदि समेत सभी परीक्षाओं के लिए कम आवेदन शुल्क देना होगा. आवेदन शुल्क केवल 100 रूपए लगेगा. 

इसके अलावा बिहार के बड़े शहरों में फाइव स्टार होटल खोलने का फैसला लिया गया है. सरकार ने फाइव स्टार होटल खोलने के फैसला किया है. इससे पर्यटन और आतिथ्य उद्योग को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. नालंदा जिले के राजगीर में दो फाइव स्टार होटल बनाया जायेगा. इसी तरह  वैशाली में एक और पटना में 3 फाइव स्टार बनाने को मंजुरी मिली है. 

स्वास्थ्य विभाग के तहत बिहार स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमावली को भी मंजूरी मिल गई है. इसके अलावा गन्ना उद्योग विभाग बिहार की ओर से ईख विकास नियमावली में 2025 के तहत भर्ती एवं कर्मचारियों की पदउन्नति और सेवा शर्त को भी स्वीकृति दी गयी है. 

इन प्रस्तावों को मिली मंजूरी

Similar News