Begusarai News: बेगूसराय HDFC Bank में 20 लाख की लूट, लूटेरे ग्राहक बनकर आये थे बैंक, फिर गन पॉइंट पर वारदात को दिया अंजाम

Begusarai News:बिहार के बेगूसराय से लूट की बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में करीब 20 लाख रूपए की लूट हुई है.

Update: 2024-03-21 08:02 GMT
Begusarai News: बेगूसराय HDFC Bank में 20 लाख की लूट, लूटेरे ग्राहक बनकर आये थे बैंक, फिर गन पॉइंट पर वारदात को दिया अंजाम
  • whatsapp icon

Begusarai News: बिहार के बेगूसराय से लूट की बड़ी खबर सामने आ रही है. गुरुवार सुबह एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में करीब 20 लाख रूपए की लूट हुई है. चार से पांच की संख्या में आये बदमाशों ने हथियार के दम पर स्टाफ को बंधक बनाकर वारदात को अंजाम दिया है. उसके बाद फरार हो गए.

20 लाख लूट कर बदमाश फरार 

जानकारी के मुताबीक, यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के हर-हर महादेव चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का है. गुरुवार सुबह करीब 11 बजे जब बैंक खुला इसी दौरान चार से पांच बदमाश ग्राहक बनकर बैंक आये. कुछ देर बाद मौका पाते ही हथियार निकाला और गन पॉइंट पर डरा धमकाकर बैंक कर्मचारियों को बंधक बना लिया. बैंक कर्मचारियों को बदमाशों ने ने जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं कुछ लोगों से मारपीट भी की. इसके बाद करीब लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए. बताया जा रहा है करीब 20 लाख रूपए की लूट हुई है.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही एसपी मनीष कुमार भी पहुंचे हैं. एसपी मनीष कुमार का कहना है मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवि फुटेज के आधार पर जल ही आरोपियों की पहचान कर ली जायेगी. बैंक के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है. 

Tags:    

Similar News