Weather of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सर्द हुआ मौसम: पहाड़ों में जमने लगी ओस, मैदानी क्षेत्रों में धूप के बावजूद ठिठुरन
Weather of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में मौसम का रुख बदल गया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में अच्छी ठंड पड़ रही है। पहाड़ी क्षेत्रों में ओस की बुंदे जमने लगी हैं। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में भी तापमान गिरने का दौर जारी है।
Weather of Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ का शिमला कहे जाने वाले मैनपाट में लगातार चार दिन से दिन का तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के करीब बना हुआ है। रात में गिरने वाली ओस की बूंदों की वजह से सुबह बर्फ की चादर नजर आ रही है। सरगुजा संभाग के बाकी स्थानों पर भी तापमान तेजी से गिर रहा है। मैदानी क्षेत्रों में भी ठिठुरन वाली ठंड पड़ रही है। सोमवार को राजधानी सहित राज्य के ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में धूप के बावजूद दिन में अच्छी ठंड महसूस की गई।
मौमस विभाग के अनुसार अगले एक-दो दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह बने रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को राजधानी रायपुर का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है। प्रदेश में आज सबसे कम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस मैनपाट में दर्ज किया गया है। वहीं, बिलासपुर में पारा 4 डिग्री सेल्सियस नीचे लगा गया है। आज वहां का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। पेंड्रा में 22.5, अंबिकापुर में 21.5, जगदलपुर में 26.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार दिन में आसमान साफ होने और तापमान गिरने का असर रात के तापमान पर पड़ेगा। सोमवार की रात से मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में भी गिरावाट दर्ज की जा सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 1-2 दिनों तक न्यूनतम तापमान में कमी का दौर जारी रहेगा।
सरगुजा में शीतलहर को लेकर अलर्ट
सरगुजा संभाग में शीतलहर का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए लोगों को आगाह किया जा रहा है। गर्म कापड़ों के साथ अलावा का सहारा लेने की सलाह दी जा रही है। लोगों को शाम से सुबह के बीच अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह प्रशासन की तरफ से जारी की गई है।