Raipur News: 2021 की तुलना में 2022 में कम हुई चाकूबाजी की घटनाएँ... ऑनलाईन शॉपिंग से मंगवाए गए 256 नग चाकू जब्त

Update: 2023-01-11 11:47 GMT

Raipur News रायपुर। वर्ष 2021 में चाकूबाजी की कुल 209 घटनाओं में 141 प्रकरणों में आरोपियों द्वारा अपने परिचितों को आपसी रंजिश, पुराने विवाद एवं अन्य प्रकार के तथ्यों को लेकर चाकू से वार कर चोट पहुंचाया गया था तथा शेष 68 प्रकरणों में आरोपियों द्वारा लूट एवं आमजन को भयभीत करने के उद्देश्य से चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

वहीं वर्ष 2022 में चाकूबाजी की कुल 173 घटनायें घटित हुई है जिनमें 143 प्रकरणों में आरोपियों द्वारा अपने परिचितों को आपसी रंजिश, पुराने विवाद एवं अन्य प्रकार के तथ्यों को लेकर चाकू से वार कर चोट पहुंचाया गया था तथा शेष 30 प्रकरणों में आरोपियों द्वारा लूट एवं आमजन को भयभीत करने के उद्देश्य से चाकूबाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

इस प्रकार वर्ष 2022 में गत वर्ष 2021 की तुलना में चाकूबाजी की घटनाओं में 18 प्रतिशत की कमी आयी है, जिसका प्रमुख कारण रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नारकोटिक्स एक्ट के 220 प्रकरणों में कुल 364 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर, हेरोईन, चिट्टा, प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप, कोकेन, चरस एवं ड्रग्स जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

इसके अलावा आर्म्स एक्ट के प्रकरणों में कार्यवाही करते हुए अलग-अलग आरोपियों के कब्जे से चाकू, तलवार एवं गुप्ती जप्त किया गया। वर्ष 2021 में आर्म्स ऐक्ट के तहत दर्ज कुल 292 प्रकरणों के विरुद्ध वर्ष 2022 में कार्यवाही बढ़ाते हुए 754 प्रकरण दर्ज़ करते हुए आपराधिक तत्वों को आर्म्स ऐक्ट के तहत जेल भेजा गया।

चाकूबाजी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु ऑनलाईन शॉपिंग साईट्स से चाकू मंगाने वालो के संबंध में जानकारी एकत्र कर वर्ष 2022 में कुल 256 नग धारदार/बटनदार/घातक चाकू भी जप्त किए गए।

इसके साथ ही रायपुर पुलिस द्वारा चाकूबाजी एवं अपराधों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर लगातार विजिबल पुलिसिंग करते हुए अड्डेबाजी करने वालो के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की गई है।

Tags:    

Similar News