Polymatech Electronics in Raipur: रायपुर में देश की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर चिप फैक्ट्री, 1143 करोड़ का निवेश, 11 अप्रैल को भूमिपूजन, टेक्नॉलाजी में छत्तीसगढ़ का बजेगा डंका
Polymatech Electronics in Raipur: छत्तीसगढ़ अभी तक स्टील और सीमेंट कारखानों के लिए जाना जाता था। मगर छत्तीसगढ़ के लोगों के लिए गर्व करने का पल है...अब यहां सेमीकंडक्टर चिप बनेंगे। वो भी थोड़े नहीं, साल में 10 अरब चिप। देश की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर चिप कंपनी यहां हजार करोड़ से अधिक का कारखाना लगाने जा रही है। रायपुर में स्थापित होने जा रही चिप फैक्ट्री से प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में न केवल छत्तीसगढ़ का नाम होगा, बल्कि इससे राज्य में दीगर बड़े उद्योगां लिए रास्ते खुलेंगे। इसमें महत्वपूर्ण यह कि उद्योग विभाग ने एनआरडीए के जरिये सिर्फ 45 दिन से कम वक्त में विधिवत टेंडर करके जमीन आबंटन कर दिया। साथ ही 25 दिन में लीज और डीड रजिस्ट्रेशन कर दिया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 11 अप्रैल को नया रायपुर के सेक्टर-5 में चिप फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे।

Polymatech Electronics in Raipur: रायपुर। भारत की पहली सेमीकंडक्टर चिप निर्माता कंपनी पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने छत्तीसगढ़ में एक ऐतिहासिक कदम उठाने का ऐलान किया है। कंपनी ने राज्य में सेमीकंडक्टर चिप्स और एडवांस्ड पैकेजिंग यूनिट बनाने का प्लान तैयार किया है, जिसमें अगले 5 सालों में 1143 करोड़ रुपये का भारी-भरकम निवेश होगा।
यह प्रोजेक्ट न सिर्फ छत्तीसगढ़ को तकनीकी नक्शे पर लाएगा, बल्कि युवाओं को रोजगार का मौका भी देगा। बता दें, पॉलीमैटेक इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी का पहला सेमीकंडक्टर चिप फैक्ट्री तमिलानाडू में खुली थी और दूसरा नया रायपुर में आरंभ होने जा रही है।
इस सेमीकंडक्टर चिप कंपनी की खास बात यह है कि साल 2030 तक यह हर साल 10 अरब चिप्स बना सकेगी। ये चिप्स टेलीकॉम, मोबाइल (6जी और 7जी तकनीक), लैपटॉप, डेटा ट्रांसमिशन, डेटा एनालिसिस और पावर इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे बड़े क्षेत्रों में काम आएंगी। यह कदम केंद्र सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ मिशन को नई ताकत देगा। साथ ही, भारत को विदेशों से चिप्स के आयात पर कम निर्भर रहने में मदद मिलेगी।
फैक्ट्री की खासियतें
यह मेगा फैक्ट्री 1,50,000 वर्ग फीट में बनाई जाएगी। इसमें आधुनिक सुविधाएं जैसे क्लीन रूम, RH-कंट्रोल्ड एनवायरनमेंट, एयर कंडीशनिंग, 100þ पावर बैकअप और एक पूरी तरह काम करने वाला बैक ऑफिस होगा। ये सभी चीजें इसे विश्वस्तरीय बनाएंगी और तकनीक के मामले में छत्तीसगढ़ को गर्व का मौका देंगी।
कैसे शुरू हुआ यह सफर?
छत्तीसगढ़ के उद्योग सचिव रजत कुमार ने NPG.NEWS को बताया कि इस प्रोजेक्ट की नींव नवंबर 2024 में तमिलनाडु में कंपनी के साथ हुई बातचीत से पड़ी। फिर 20 दिसंबर 2024 को पॉलीमैटेक के एमडी और सीईओ ईश्वर राव नंदम ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया। इस दौरान कंपनी ने राज्य सरकार को अपना प्रस्ताव सौंपा। इसके बाद 23 दिसंबर 2024 को दिल्ली में आयोजित छत्तीसगढ़ इन्वेस्टर कनेक्ट प्रोग्राम में मुख्यमंत्री ने कंपनी को “निवेश के लिए आमंत्रण“ पत्र दिया। याने तीन महीने में रायपुर में 1143 करोड़ की फैक्ट्री खुलने का रास्ता साफ हो गया।
रिकॉर्ड समय में काम शुरू
इस प्रोजेक्ट की तेजी भी हैरान करने वाली है। नवा रायपुर के सेक्टर 5 में एनआरडीए के जरिए कंपनी को 45 दिन से कम वक्त में टेंडर प्रक्रिया के तहत जमीन दी गई। इसके बाद 25 दिन से भी कम समय में लीज डीड रजिस्ट्रेशन पूरा हो गया। रजत कुमार कहते हैं...यह दिखाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार निवेश को लेकर कितनी गंभीर है।
छत्तीसगढ़ और भारत के लिए बड़ा मौका
यह 1143 करोड़ रुपये का निवेश छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा और राज्य को तकनीकी हब के रूप में स्थापित करेगा। पॉलीमैटेक का यह प्रोजेक्ट भारत को सेमीकंडक्टर चिप्स के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही, यहाँ बनने वाली चिप्स देश की डिजिटल क्रांति को और तेज करेंगी।
11 अप्रैल को भूमिपूजन
सेमीकंडक्टर चिप फैक्ट्री का 11 अप्रैल को भूमिपूजन होगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नया रायपुर में इस फैक्ट्री की आधारशिला रखेंगे। इस कार्यक्रम में उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और आवास पर्यावरण मंत्री ओपी चौधरी मौजूद रहेंगे।