Monsoon 2024: उत्‍तरी छत्‍तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी: जानिये...राज्‍य के मध्‍य और दक्षिणी क्षेत्र के मौसम को लेकर क्‍या है अनुमान

Monsoon 2024: छत्‍तीसगढ़ में मानूसनी की सक्रियता से राज्‍य के ज्‍यादातर हिस्‍सों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने राज्‍य के 3 दिनों के मौसम के रुख को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है।

Update: 2024-07-02 06:03 GMT

Monsoon 2024: रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के मौसम में अलगे 2-3 दिनों में बदलाव की संभावना नजर आ रही है। मौसम विभाग के अनुसार राज्‍य के उत्‍तरी हिस्‍से यानी सरगुजा संभाग वाले क्षेत्र में अगले 2-3 दिनों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेगी। इस दौरान भारी बारिश भी हो सकती है, लेकिन दक्षिणी हिस्‍से यानी बस्‍तर संभाग और मध्‍य क्षेत्र यानी मैदानी हिस्‍सों में बारिश की गतिविधियों में कमी आ सकती है। बीते चौबीस घंटो के दौरान बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई स्‍थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है।

जानिये... सक्रिय है कौन-कौन सा सिस्‍टम

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार एक द्रोणिका उत्तरी पंजाब से उत्तर हरियाणा, उत्तरी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उप-हिमालय पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण और असम होते हुए मिजोरम तक औसत समुद्र तल से 0.9 किमी स्थित है। एक चक्रवाती परिसंचरण उप-हिमालय पश्चिम बंगाल और उसके आसपास के क्षेत्रों में औसत समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बना हुआ है। वहीं, एक द्रोणिका दक्षिण गुजरात के ऊपर स्थित चक्रवाती परिसंचरण से मध्य मध्य प्रदेश तक औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर बनी हुई है।

जानिये... अगले 24 घंटो में कैसा रहेगा मौसम

आज प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी है। कल प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। वहीं रायपुर के मौसम को लेकर विशेषज्ञों की राय है कि रायपुरमें आज सामान्यतः आकाश मेघमय रहने तथा गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 31°C और 25°C के आसपास रहने की संभावना है।

जानिये...कहां- कितनी हुई बारिश

बीते चौबीस घंटो में दर्री, पाली और कोरबा-11 सेमी, कटघोरा में 9 सेमी, कोटा, वांड्रफनगर में 8 सेमी, उसूर, राजपुर, लोरमी, बस्तर में 7सेमी, जगदलपुर, कापू, घरघोड़ा, रतनपुर, भैसमा, करतला में 6 सेमी, बेलगहना, छोटेडोंगर, छाल, सकरी, भानपुरी, दोरनापाल, धरमजयगढ़, देवभोग में 5 सेमी बारिश हुई है।

इसी तरह अजगरबहार, मुकडेगा, लोहंडीगुड़ा, दरभा, पेंड्रा, अड़भार, जगरगुंडा, गंगालूर, पौड़ी उपरोड़ा, कटेकल्याण, कुकदुर, सीपत, हरदीबाजार, सुकमा, डौरा कोचाली, तोकापाल, बरपाली, बड़े बचेली में4 सेमी, गादीरास, बलरामपुर, कांसाबेल, मस्तूरी, पचपेड़ी, कवर्धा, कुआकोंडा, शंकरगढ़, बिलासपुर, बलौदा, तोंगपाल, चलगली, नानगुर, बेलतरा, छिंदगढ़ में 3 सेमी, लालपुर थाना, बस्तानार, अकालतरा, नगरी, मनोरा, तखतपुर, बोदारी, पिपरिया, लैलूंगा, पसान, सक्ती, कुरुद, मरवाही, भोथिया, तमनार, खरसिया, कोहकामेटा, कोटाडोल, लवन, सकोला, बीजापुर, पथरिया, अंबागढ़ चौकी, दुलदुला, बकावंड, मुंगेली, ओड़गी, करपावंड, कोंटा, रेंगाखार कला, जनकपुर भरतपुर, मानपुर, खड़गवा, पामगढ़, बिल्हा, रामानुजगंज, कुंदा, जांजगीर, फरसगांव, हसौद में 2 सेमी बारिश दर्ज की गई।

वहीं डोंगरगढ़, पंढरिया, सीतापुर, बिहारपुर, मालखरौदा, सुहेला, पत्थलगांव, गीदम, दंतेवाड़ा, सिमगा, कोंडागांव, बम्हनीडीह, दुर्गकोंदल, बागबाहरा, मर्दापाल, बलोदा बाजार, बारसूर, सिवरीनारायण, चांपा, नया बाराद्वार, राजिम, गिधौरी टुंड्रा, रामचंद्रपुर, प्रेमनगर, माना-रायपुर-आप, केशकाल, ओरछा, कुसमी, चिरमिरी, पेंड्रा रोड, नारायणपुर, मैनपाट, नरहरपुर, मैनपुर, सारागांव, मंदिर हसौद, बिलाईगढ़, सन्ना, धनोरा, मरीं बांग्ला देवरी, रायगढ़, औंधी-1 तथा अनेक स्थानों में इससे कम वर्षा हुई।

Tags:    

Similar News