Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव की अधिसूचना: चुनाव आयोग तैयार, 4 दिन के भीतर हो जाएगा ऐलान

Loksabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम की घोषणा अब कभी भी हो सकती है। संभावना जताई जा रही है कि अगले 4 दिन के भीतर आयोग कभी भी चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है।

Update: 2024-03-14 15:40 GMT

Loksabha Chunav 2024: रायपुर। राज्‍य में मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय अलर्ट मोड में आ गया है। चुनाव आयोग अब कभी भी चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा कर सकता है। केंद्रीय चुनाव आयोग में चुनाव आयुक्‍तों के दोनों रिक्‍त पदों पर आज नियुक्ति कर दी गई है। इसके साथ ही चुनाव कार्यक्रम जल्‍द जारी किए जाने की संभावना बढ़ गई है। उम्‍मीद की जा रही है कि रविवार या सोमवार तक लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।

बताते चलें कि बीते 15-20 सालों में पहली बार चुनाव कार्यक्रम जारी करने में इतनी देर हुई है। 2019 में 10 मार्च को आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी थी। 2014 में 5 मार्च, 2009 में 2 मार्च और 2004 में 29 फरवरी को चुनाव की घोषणा की गई थी। इस लिहाज से इस बार चुनाव कार्यक्रम जारी करने में देर हो गई है।

हालांकि इस बार आयोग चुनाव को लेकर तेजी में था, लेकिन एन वक्‍त आयोग एक चुनाव आयुक्‍त के इस्‍तीफा देने से संकट खड़ा हो गया। दरअसल चुनाव आयोग की कमान 3 लोग संभालते हैं। इनमें मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त के साथ 2 चुनाव आयुक्‍त होते हैं। चुनाव से संबंधित सभी फैसले और शिकायतों का निपटारा यही तीनों मिलकर करते हैं। चुनाव आयुक्‍त अरुण गोयल ने 4 दिन पहले पद से इस्‍तीफा दे दिया है, जबकि दूसरे आयुक्‍त अनूप चंद्र पांडेय फरवरी में सेवानिवृत्‍त हो चुके हैं। इसी वजह से चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा नहीं हो पाई है।

आज ही केंद्र सरकार की तरफ से आयुक्‍त के लिए 2 नाम राष्‍ट्रपति को भेज दिए गए हैं। उम्‍मीद की जा रही है कि दोनों आयुक्‍त कल पदभार संभाल लेंगे। इसके बाद कभी भी चुनाव का ऐलान कर दिया जाएगा। दिल्ली के अधिकारिक सूत्रों का कहना है कि 18 मार्च से पहले कभी भी चुनाव का ऐलान हो जाएगा। वैसे, 17 मार्च रविवार की संभावना अधिक है।

Tags:    

Similar News